logo

एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार "भारतीय सम्पन्न एवं सुदृड अर्थव्यवस्था नवप्रवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सुशासन एवं सुरक्षा, तथा विश्व में भारत विषय पर प्राध्यापकों व विद्यार्थियों में परिचर्चा

अंजड़।मध्य प्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार "भारतीय सम्पन्न एवं सुदृड अर्थव्यवस्था नवप्रवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सुशासन एवं सुरक्षा, तथा विश्व में भारत विषय पर प्राध्यापकों व विद्यार्थियों में परिचर्चा का आयोजन स्वामी अमूर्तानंद शासकीय महाविद्यालय, अंजड़ में प्रति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। जिसके तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार काकेश्वर ने विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में भारत के अतुल्यनीय योगदान के साथ युवाओं को आगे आने का आव्हान कर विद्यार्थियों से परिचर्चा में संवाद किया। विद्यार्थी ज्योति शर्मा ने विकसित भारत के तहत नारी सशक्तिकरण एवं शिक्षा में उनके अधिकारों के प्रति जागृत एवं सजग रहने की बात रखी। छात्रा कु. प्रीति भायल ने शासन की महती योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं को सशक्त एवं मजबूत बनाने का अव्हान किया। छात्रा कु. पुजा सनवरी ने विकसित भारत में तकनिकी के साधनो का प्रयोग कर उन्हें दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। छात्रा कु. आयशा मंसुरी ने स्वयं के व्यक्तित्व को बेहतर बनाने पर बल दिया। छात्रा कु. गायत्री मगरे ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी से अपिल करते हुए वृक्षा रोपण का आव्हान किया। छात्रा कु. अंशिका शर्मा ने विकसित भारत हेतु जनसंख्या नियंत्रण अपनाने की बात कही। छात्र शिवा मकासरे एवं अंकित कुमावत ने विकसित भारत बनाने में कृषि की नई तकनिक को अपनाने के साथ अधिक उत्पादन प्राप्त कर खाद्यान के क्षेत्र में भारत को अर्थिक दृष्टि से मजबूत कर विकसित की बात कही। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों में नैनन राठौड़, कृतिका खोटे, हिमांशी गोस्वामी, रोशनी बघेल, खुशी शर्मा, गोविन्द बामनियों आदि विद्यार्थियों ने विकसित भारत के संदर्भ में अपना मत रखा।

उक्त आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.जी.आर.अछाले, डॉ. एम.एस. मोरी, डॉ. सुरेश काग, डॉ. आरती पंवार, डॉ.डॉली परमार, श्रीमती संध्या वैष्णव, डॉ.लक्ष्मण रजाने, प्रो. मितू मोतियानी, डॉ.अंजू रावत, प्रो.अनिता मालवीया, प्रो. हर्षिता हाटडियाँ, प्रो. निधि सहिते सहित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सोलंकी सहित सभी प्राध्यापको ने विकसित भारत 2047 के उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन से

13
1353 views